हम सभी जानते हैं कि जंगल में कई जानवर एक दूसरे के दुश्मन होते हैं I जिसमें सांप और नेवला (Snake and Mongoose) के बारे में तो सभी जानते हैं, कि यह एक दूसरे के खून के प्यासे हमेशा से देखे गए हैं I सांप और नेवला एक दूसरे को कभी भी पसंद नहीं करते हैं और यह आपस में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं I एक ऐसा ही वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I जिसमें एक सांप और नेवले के बीच खूनी संघर्ष देखा गया है I
इस समय सोशल मीडिया ट्विटर पर सांप और नेवले की खतरनाक लड़ाई का वीडियो वायरल (Snake and Mongoose Viral Video) हो रहा है I इसको यदि आप देखेंगे तो आपके भी रूम पर खड़े हो जाएंगे इसमें दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है I यह वीडियो ज्यादा बड़ा नहीं है यह सिर्फ 42 सेकंड का वीडियो है लेकिन जब आप इसको देखेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे I इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों बारी-बारी से एक दूसरे के साथ लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं I
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है, कि किस तरह से न्यू लेने सांप पर चोट करते हुए दिखाई दे रहा है I जिसके बाद साहब घायल हो जाता है दूसरी तरफ सांप भी उससे कम नहीं है वह भी उस पर लगातार हमले कर रहा है, लेकिन अंत में सांप बिल में घुस जाता है I
النمس مع وجبة المفضله pic.twitter.com/RtesvhgLZz
— عالم الحيوانات المفترسة والاليفه🗺 (@em4g1) March 27, 2021
इस समय सांप और नेवले का यह वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसको अभी तक नहीं लोगों द्वारा देखा जा चुका है उस पर कई तरह के कमेंट भी किए हैं I जिसमे किसी ने सांप को खतरनाक बताया है, तो किसी ने नेवले को खतरनाक बताया है I आप भी इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं और उनके लिए अपने कमेंट कर सकते हैं I