क्या आपने सांप को इंसानों की तरह गिलास में पानी पीते देखा है? हैरान कर देगा ये Video

Snake Drink Water Viral Video

सांप का नाम सुनकर अच्छे अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। वही सांप अगर हमारे सामने आ जाए तो हमारी हालत खराब हो जाती है। अभी देखे जा रहे वीडियो में सांप को बिल्कुल इंसान की तरह गिलास में पानी पीते देखा जा रहा है। वीडियो में यह नजारा देखकर लग रहा है कि साथ काफी प्यासा है और वह धीरे-धीरे अपने शरीर में पानी की कमी को पूरा कर रहा है।

सांप का पानी पीते वीडियो आया सामने

Snake Drink Water Viral Video

वायरल वीडियो में एक सांप गिलास से गढ़ गढ़ पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है। यह नजारा लोगों को काफी रोमांचक लग रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर richsnakes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया। जिसमें देखा जा रहा है एक सांप बड़े आराम से पारदर्शी गिलास से पानी पीते नजर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mike Richardson (@richsnakess)

वायरल वीडियो को देखकर तमाम लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने सांप को इस तरह कभी पानी पीते हुए नहीं देखा। ये बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई इंसान पानी पी रहा हो। इससे पहले इसी तरह का एक वीडियो और भी वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स अपने हाथ में पानी लेकर सांप को पिला रहा था। इस वीडियो को देखकर भी लोग आश्चर्यचकित रह गए थे।

Back To Top
error: Please do hard work...