सांप और चूहे की लड़ाई का एक जबरदस्त वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। वीडियो को लोगों द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
इंटरनेट पर खतरनाक जानवरों, पशु-पक्षियों और अन्य जीवो से जुड़े लाखों वीडियोस मौजूद होते हैं । इनमें शिकार करते हुए शेर ,बाघ, चीता ,मगरमच्छ खतरनाक जानवरों को देखना सबसे मजेदार लगता है। लेकिन अभी वायरल वीडियो लोगों को काफी हैरान करता नजर आ रहा है, जिसमें एक चूहा (मां) अपने बच्चे को बचाने के लिए एक किंग कोबरा से जिस प्रकार लड़ी वह नजारा देखने लायक होता है।
10 सेकंड में छूट गया सांप का पसीना
चूहा (मां) का अपने बच्चे के लिए यह संघर्ष इतना दमदार होता है कि चूहा अपने बच्चे को बचाने के लिए किंग कोबरा से जबरदस्त फाइट कर लेता है। वीडियो में सड़क किनारे एक किंग कोबरा चूहे के बच्चे को मुंह में दबोच कर निगलने लगता है मगर इससे पहले कि वह शिकार को निगल पाता चूहे की मां अपने बच्चे को बचाने के लिए वहां पहुंच गई। और तरकीब लगाकर कोबरा सांप की पूछ पर हमला कर दिया। वह बार-बार उसकी पूछ पर अपने नुकीले दांत से काटती रही। इधर खुद पर बार-बार हमला होते देख सांप भी हार गया और वहां से भाग गया।
सांप और चूहे की लड़ाई का जबरदस्त वीडियो यूट्यूब पर amit bansal नाम के चैनल से अपलोड किया गया और वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।