Kili Paul Viral Video: किली पॉल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें वह लिप्सिंग वाला वीडियो नहीं बल्कि खुद के आवाज में गाना गाते हुए वीडियो बनाते हुए सामने आए।
तंजानिया के सोशल मीडिया सुपरस्टार किली पॉल का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा तो दिखाई दे रहा है वीडियो में पॉल खुद की आवाज में बॉलीवुड का गाना गाते हुए नजर आए।
instagram पर साझा किया विडियो
इसके पहले पॉल ने काफी बॉलीवुड के सोंग्स पर लिप्सिंग करते हुए वीडियोस इंटरनेट पर डाले हैं। और इसी वजह से लोग उनकी आवाज सुनना चाहते थे। वह इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पॉल ने कैप्शन में लिखा कि मुझे बताएं कि क्या आप लोगों को मेरी आवाज की और जरूरत है. इसके बाद उन्होंने इसे पोस्ट कर दिया। यह वीडियो उन्होंने अपने घर पर ही बनाया है. जैसे ही उन्होंने इसे पोस्ट किया यह वायरल हो गया।
पॉल ने गाया ’तुझमें रब दिखता है’
इस वीडियो में पॉल ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की हिट फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का सॉन्ग ’तुझमें रब दिखता है ’गाया है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक बच्चा भी दिख रहा है। वीडियो में पॉल के द्वारा गाए हुए सॉन्ग के सुर काफी अच्छे से लगे हैं और उन्होंने गाने का पूरी तरह से सही उच्चारण करके गानेर की कोशिश की है।
View this post on Instagram
किली पॉल का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। हिंदी गानों पर लिप्सिंग करने की वजह से पॉल भारत में फेमस हुए हैं पिछले दिनों वह भारत भी आ चुके हैं और कई रियलिटी शो में भाग भी लिया था।