सारा खान टेलीविजन जगह की एक जानी मानी अभिनेत्री है। हम आज आपको उनके 32वे जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहे है। जिसे शायद आप नहीं जानते है। सारा खान का जन्म 6 अगस्त 1989 को मध्यप्रदेश में हुआ था। उनका बचपन से ही सपना था कि वे अभिनेत्री बने और उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री काफी आकर्षित करती थी। इसके बाद उन्होने इस मुकाम तक अपनी पहुंच बनाई है।
सारा खान ने कई शो किये है, जिसमे ‘बिदाई’, ‘कवच’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी धारावाहिकों में उन्हें काफी पहचान मिली थी। साल 2007 में आए सीरियल ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में देखा गया था। बहुत कम उम्र में ही वे टीवी इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बना चुकी थीं, ससुराल सिमर का नाटक में उन्होने संस्कारी बहू के रोल को निभाया था।
बिग बॉस में आ चुकी है नजर

सारा खान का शो बिदाई साल 2007 से लेकर साल 2010 तक चला था, उसके बाद यह बंद हो गया था। उसके बाद वह विवादित शो ‘बिग बॉस’ में नज़र आई। सारा खान जहां अपने काम से पहचान बनाने में सफ़ल रही तो वहीं उनका कई विवादों से भी नाता रहा। बिग बॉस 4 में उन्होंने अली मर्चेंट से शादी कर ली, लेकिन दो माह बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। इसे भी एक झूठी शादी बताया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था।
पाकिस्तान में कपड़ों के कारण हुई असहज
अपने काम के सिलसिले में सारा पाकिस्तान गई हुई थी, उस समय उन्हें अपनी ड्रेस के कारण असहजता महसूस हुई थी। इस बात को उन्होंने खुद माना है। शूटिंग के बाद होटल की लॉबी में शॉर्ट्स पहनकर गुजर रही थी ये ऐसे शॉर्ट्स थे जो भारत में काफी कॉमन थे, लेकिन पाकिस्तान में यह बहुत अजीब माना गया जिसके कारण मुझे इसमें असहज लगा था।
सारा का नहाते हुए वीडियो वायरल हुआ
सारा के एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, इसमें वे बाथटब में नहाते हुए नज़र आ रही थी। इस वीडियो को उनकी बहन आर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, हालांकि जल्द ही इसे इंस्टाग्राम से हटा दिया गया था। बाद में बताया गया की यह वीडियो गलती से पोस्ट हो गया था.
लेस्बियन किस पर जमकर हुआ था विवाद
सारा खान का नाम लेस्बियन विवादों में भी रहा है। एक बार उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से लेस्बियन किस की फोटो साझा की थी, इसमें वह अपनी साथी कलाकार और दोस्त पूजा बोस के साथ थीं और उन्हें किस कर रही थी। इनका यह फोटो सोशल मीडिया में चर्चा में रहा था। इस पर काफी बवाल मचा था।