यहां पाया गया दो मुंह वाला खतरनाक सांप, फोटोग्राफर ने शेयर की चौंकाने वाली तस्वीरें; क्या आपने देखा?

Weird Snake Viral Photos

दक्षिण अफ्रीका के एक जंगली इलाके में एक शख्स ने अपने घर के बगीचे में एक रेंगते हुए जानवर को पाया जिसकी फोटोस देखकर कोई भी चौंक जाएगा। यह एक दो मुंह वाले सांप की फोटो है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।

दक्षिण अफ्रीका में पाया गया दो सिर वाला सांप

अगर आप को जानवरों से रिलेटेड कुछ भी जानने में इंटरेस्ट होता है तो आप इस खबर को सुनकर हैरत में पड़ जाए। इस अद्भुत दो सिर वाले वाले सर्प का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह एक अत्यंत दुर्लभ और अजीबोगरीब दो सिर वाला सर पर दक्षिण अफ्रीका के जंगली इलाकों में देखा गया।

इस सर्प से जुड़ी जानकारी ’स्नेक रेस्क्यूअर निक इवांस” ने फेसबुक के माध्यम से शेयर की। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया दक्षिणी ब्राउन एग –ईटर एक सामान्य तौर पर दो सिर वाला सांप है यह पूरी तरह से हानि रहित प्रजाति है। यह सर्प एक शख्स को अपने बगीचे में रेंगते हुए मिला ।जिसकी जानकारी उसने स्नेक रेस्क्यूअर निक इवांस को दी थी।

शख्स नही चाहता था कि सर्प उसे किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा है इसलिए उसने सर्प तो एक बोतल में डाल कर इवांस को ले जाने को कहा।

इवांस ने सर्प की तस्वीरों को शेयर करते हुए साथ में कैप्शन दिया ’जैसे ही दो मुंहे सांप को देखा तो बेहद ही अजीब लगा. यह एक किशोर है, जिसकी लंबाई लगभग एक फुट है. यह देखना काफी दिलचस्प था कि यह कैसे आगे बढ़ता है. कभी-कभी दोनों के सिर एक दूसरे से विपरीत दिशाओं में जाने की कोशिश करते है. कभी-कभी यह एक सिर को दूसरे पर टिका देते थे. यह आगे बढ़ने का सबसे प्रभावी तरीका लग रहा था.’

Back To Top
error: Please do hard work...