चुनाव में हार जाने के बाद कई नेताओ के बयान सामने आये है, जिसमे आपको कुछ अजीबोगरीब बयां भी देखने को मिलेगे I आज हम आपको एक ऐसे ही दलबदलू नेता का बयान बताने जा रहे है, जिसने कुछ इस तरह का बयान दिया है, की किसी के गले नही उतर रहा है I
यह बयांन बीजेपी से रूखसत होकर सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी हार के बाद दिया है I उसने चुनाव में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है, लेकिन उसके बाद कुछ अजीब ही बयान दिया है I
हम सभी जानते है, की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया है । भाजपा लगातार दूसरी बार चुनाव में जीत का परचम लहराते हुए सत्ता में बनी हुई है I योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। भाजपा ने इस चुनाव में 273 सीटों पर विजयी पताका फहराया है।
लेकिन भाजपा को मिली इस प्रंचड जित से विपक्षी दलों में बौखलाहट देखने को मिल रही है। सपा के कई नेताओं को राज्य में मिली हार पर भरोसा नहीं हो रहा है। विपक्षी दल को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वे चुनाव हार चुके हैं। जिसके बाद वह तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं।
बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 14, 2022
इस तरह से हार से बौखलाए स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर है, यह सब ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, यदि ऐसा नही होता तो वह हार जाती है I
उनके इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि स्वामी प्रसाद अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए वह इस तरह के बयां दे रहे है I उन्हें यह नहीं पता कि लोकतंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि माना जाता है, लेकिन उन्हें इस सर्वोपरिता से कोई फर्क पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इस तरह से आप अन्य नेता के भी बयानों को देख सकते है, जो अपनी हर का सामना नही कर पा रहे है I