आज हम आपको बताने जा है की जब से सोशल मीडिया पर इंडिगो एयर होस्टेस का ‘मानिके मैज हिते’ सॉन्ग पर खाली फ्लाइट में डांस वीडियो वायरल हुआ था जब से इंटरनेट पर कई और वीडियो आ चुके है। अब हाल ही में स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी ने अपनी साथी एयर होस्टेस के साथ एक पंजाबी गाने पर जबरदस्त डांस किया था।
जिसके बाद अब फिर से एक बार स्पाइसजेट की एयर होस्टेस का एक न्य डांस वीडियो सामने आया है जिसे लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे है। पहले वह पंजाबी गाने पर पैसंजर बोर्डिंग के ब्रिज पर डांस करती हुई नजर आयी उसके बाद फिर उन्होंने एक बार डांस का तड़का लगाया।
इस बार उन्होंने एयरपोर्ट पर “लेजी लाड” गाने पर जोरदार डांस किया जिसे देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं रुक पा रहे है। आप देख सकते है स्पाइसजेट एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी कंपनी की ड्रेस में हैं और ‘लेजी लाड’ गाने पर खूबसूरत डांस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इनके डांस की खूब तारीफ की जा रही है अब तक इनके इस वीडियो को 53 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है।
View this post on Instagram
इसी के साथ 4 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है और लोग कमेंट सेक्शन में भी काफी प्यार लुटा रहे है। इसके पहले मीनाक्षी पंजाबी गाने “ना ना” पर डांस करती नजर आयी थी जिसे भी यूज़र्स ने काफी पसंद किया था।