आपको बता दे की दीया मिर्जा और वैभव रेखी माता पिता बन चुके है। दीया ने एक बेटे को जन्म दिया है और यह खबर उन्होंने खुद इंस्टाग्राम कर जरिये अपने फैंस को बतायी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने 14 मई को अपने बेटे को जन्म दिया था। उनकी यह डिलीवरी प्रीमच्योर थी जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया था। उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद कहा है और बताया की ही जल्द ही उनके बच्चे को घर लाया जायेगा।
इन्होने इनके बेटे का नाम अव्यान रखा है और उनकी प्रीमच्योर डिलीवरी के कारण उनके इस छोटे से बच्चे को अब तक डॉक्टर और नर्सेज की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है। बच्चा पैदा करने का फैसला हमेशा हमारे दिल के आस पास घूमता है, दीया ने कहा की यह बात अभी मेरे और वैभव की फीलिंग्स पर बिलकुल सटीक बैठती है।
उन्होंने बताया की प्रग्नेंसी के समय उन्हें अचानक अपेंडेक्टोमी करनी पड़ी जिस वजह से उन्हें घातक बैक्टीरिया का इन्फेक्शन हुआ। वो तो शुक्र है डॉक्टर्स का जिनकी वजह से इमरजेंसी सी-सेक्शन के जरिये बच्चे का सही सलामत रूप से जन्म हो गया। दीया ने आगे यह भी लिखा की वह अपने नन्हे से बच्चे से पेरेंटहुड और यूनिवर्स पर भरोसा करना सिख रही है।
साथ ही वह उससे निडर होना भी सिख रही है। वह अपने करीबियों का शुक्रिया कह रही है और लिख रही है की उनका बेटा जल्द ही घर आएगा। उसकी बड़ी बहन समायरा और उसके दादा दादी उस नन्हे से बच्चे को अपनी बाहो में लेने के लिए बेकरार है। दीया और वैभव की शादी ही सबके लिए शॉकड थी, क्योकि दो दिन पहले उनकी शादी की खबर आयी और दो दिन बाद उनकी शादी की तस्वीर वायरल हो गयी।