जरा सोचिये आप किसी खास के साथ किसी खास मौके पर कही घूमने जा रहे हो और बाद में आपको अहसास हो की आपने कपड़े ही ढंग से नहीं पहने है तो आपको कितना अजीब लगेगा। ऐसा ही कुछ हुआ मशहूर सिंगर स्टेसी सोलोमन के साथ, जो अपने पति के साथ घूमने बहार निकली थी।
जल्दबाज़ी में उन्होंने ऐसी ट्रांसपेरेंट लेगिंग पहनली जिसमे उनका अंडरवियर साफ नजर आ रहा था। स्टेसी ने अपने साथ घटी इस घटना को खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। स्टेसी अपने पति स्वाश के साथ सुपरमार्केट पहुंची थी और वहाँ उसे एक महिला ने कहा की उनकी लेगिंग में उनका अंडरवियर साफ दिख रहा है।
जिससे वह शर्म से पानी पानी हो गयी और उसने खुद अपनी उस लेगिंग वाली फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। स्टेसी ने कहा की हम एक कम रौशनी वाले कमरे में तैयार हुए थे जिस वजह से हम बिना आयना देखे जल्दी में घर से निकल गए। हो सकता है मेरे पति का ध्यान लेगिंग पर गया हो पर वो बताना भूल गए हो।
मैंने घर आकर सबसे पहले उस लेगिंग की रसीद खोजी, ताकि मैं देख सकूं कि कहीं मैंने गलती से अंडरगारमेंट तो ऑर्डर नहीं किए थे। आगे स्टेसी ने कहा “सच कहूं तो मुझे वाकई ये बहुत मजाकिया तो नहीं लगा, लेकिन मैं अब तक इसपर यकीन नहीं कर पा रही हूं कि पूरे दिन मैं इस हालत में लोगों के बीच घूमती रही।”