क्या आप खाना चाहेंगे Strawberry फ्लेवर वाली मैगी? दुकानदार पर भड़क उठे लोग बोले- बंद करो ये सब

Sting Wali Maggi

मैगी लोगों को काफी पसंद होती है और इसको लेकर लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट करते दिखाई दे रहे हैं। पहले लोगों ने आइसक्रीम वाली मैगी बनाएं तो अब नया टेस्ट पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक मिलाकर मैगी को एक नया टेस्ट देने की कोशिश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों फ्यूजन डिश एक नया फूड ट्रेंड बन गया है। इसमें से कुछ फ्यूजन डिश बेहद लाजवाब और दिलचस्प होती है लेकिन कुछ डिश ऐसी होती जो दिमाग को खराब कर देती है। आजकल लोगों की पसंदीदा मैगी पर किसी अन्य फूड से ज्यादा एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहा है।
मैग्गी को लोग न सिर्फ आइसक्रीम बल्कि कोल्ड्रिंक मिलाकर भी नया टेस्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। फेंटा मैग्गी,चॉकलेट मैगी, पान मसाला मैगी के बाद अब एक अजीबोगरीब कॉन्बिनेशन के साथ मैगी को नया टेस्ट देने की कोशिश की जा रही है । इस ’स्ट्रिंग वाली मैगी ’को लेकर इंटरनेट पर बवाल मचता दिखाई दे रहा है।

एनर्जी ड्रिंक की मदद से मैगी को दिया नया टेस्ट

Sting Wali Maggi

स्ट्रिंग एक कार्बोनेटेड एनर्जी ड्रिंक है। जिसमें स्टोबेरी का स्वाद आता है इस स्ट्रॉबेरी वाले एनर्जी ड्रिंक से लोग मैगी को नया टेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे देखकर ट्विटर पर यूजर्स गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा,’ खत्म ,टाटा –टाटा,बाय-बाय। ’क्लिप में दिखाया गया है कि एक आदमी पानी के बजाय फ्राइंग पैन में स्ट्रिंग एनर्जी ड्रिंक डालता है जिसके बाद में वह मैग्गी का पैकेट खोलता है और ड्रिंक में इंस्टेंट नूडल्स डालता है फिर वह मैजिक मसाला, प्याज, हरी मिर्च भी डालता है।

अजीबोगरीब मैगी को देखकर लोग हुए गुस्सा

स्ट्रिंग मैगी पकाने के बाद उसे कटोरे में ट्रांसफर करके ग्राहक को दिया जाता है इस तरह के अजीबोगरीब फूड इनोवेशन को देखकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग इस रेसिपी को देखकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि अपनी पसंदीदा मैगी को इस तरह बर्बाद होते हुए नहीं देख सकते। कुछ दिनों पहले भी एक फूड कॉमिनेशन ने लोगों को हैरान कर दिया था। जहां कोल्ड कॉफी के साथ मैगी परोसी जा रही थी। यह वीडियो आरजे रोहन द्वारा पिछले महीने इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी।

Back To Top
error: Please do hard work...