पेट्रोल के भाव दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है, ऐसे में सभी लोग सस्ते परिवहन की तलाश करने में लगे रहते है। हम आपको आज एक ऐसी कार के बारे में बताने जारहे है, जो 40 पैसे प्रति किलोमीटर के अनुसार चलेगी। आइये जानते है इस कार के बारे में।
दुनिया की सबसे छोटी कार
मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो आपके सफर को सस्ता बनाने में मदद करेगी। ऐसे कंपनी दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बता रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को Strom Motors द्वारा बनाया गया है। इस कार को Strom R3 नाम दिया गया है। कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, आप इसके लिए अपनी बुकिंग करवा सकते है।
Strom R3 की प्री-बुकिंग आप अपने लिए मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में स्थति इनके ऑफिस से कर सकते है। इसके लिए आपको मात्र 10,000 रुपये की शुरुआती रकम देना है। यह कार देखने में बहुत ही खूबसूरत है। इस इलेक्ट्रिक कार में तीन पहिये हैं, लेकिन थ्री-व्हीलर जैसा लुक नहीं है, इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह थ्री-व्हीलर है।
Strom Motors का कहना है, कि कार की बुकिंग अगले कुछ हफ्ते तक खुली रहेगी इसके लिए जिसे भी इसे बुक करवाना है वह इसकी शुरूआती कीमत के साथ करवा सकता है। शुरुआत ग्राहकों को 50,000 रुपये मूल्य के अपग्रेड्स का फायदा होगा, जिसमें कस्टमाइज कलर आप्शन, प्रीमियम आडियो सिस्टम और तीन साल तक फ्री मेन्टेनेंस भी मिलेगी।
एक बार रिचार्ज करने पर चलेगी 200 किलोमीटर
यह कार पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ती है। सिंगल चार्ज में Strom R3 करीब 200 किमी का सफर तय कर सकती है, मतलब आप इसको एक बार चार्ज करने के बाद इसे 200 किलोमीटर तक चला सकते है। इसमें 4G कनेक्टेड डायग्नोस्टिक इंजन है, जो चालक को ट्रैक लोकेशन के बारे में आसानी से बताता है। कंपनी की मानें तो इस साल बुकिंग करने पर इस टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 2022 से शुरू हो जाएगी। आपको यह कार अगले साल तक रोड पर चलती हुई नजर आने वाली है।
Strom Motors की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, कार को अभी उत्तराखंड के काशीपुर में बनाया जा रहा है। यहां पर इसका प्लांट लगा हुआ है, यहां उत्पादन क्षमता 500 यूनिट्स प्रतिमाह है। रेगुलर कार के मुकाबले इस कार का मेंटेनेंस 80% कम खर्चीला है।