आपने सोशल मीडिया पर कई सारे खतरनाक स्टंट के वीडियोस देखे होंगे, स्टंट के वीडियोस लोग काफी देखना पसंद करते है। कुछ स्टंट तो ऐसे होते है की जिनको करने में जान की आफत हो जाती है और कुछ स्टंट ऐसे होते है जिन्हे लोग आसानी से कर लेते है। आज हम सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही स्टंट का वायरल वीडियो लेकर आये है।
जिसे देखने के बाद आपको भी आँखों पर भरोसा नहीं होगा, इस वायरल वीडियो में एक युवक ने बहुत ही खतरनाक स्टंट किया है। वीडियो में एक युवक फुल स्पीड में चल रहे एक सीलिंग फैन को अपने हाथो से रोकता है, यह स्टंट इतना खतरनाक है की थोड़ी सी भी गलती हो जाती तो युवक का हाथ या ऊँगली कट सकती थी।
View this post on Instagram
वो तो गनीमत है की युवक बहुत ही शानदार तरिके से यह स्टंट कर रहा है और उसे किसी भी तरह की चोट नहीं लगी। वीडियो में चलते हुए पंखे को युवक अपने नंगे हाथो से रोकता है, जो देखने में काफी खतरनाक लग रहा है। वीडियो में देख सकते है की युवक चलते हुए पंखे के निचे खड़ा हुआ है फिर कैमरामैन को इशारे से पंखे की ओर देखने के लिए कहता है।
फुल स्पीड में चल रहे पंखे की तरफ युवक अचानक हाथ लेकर जाता है और पंखे के एक पत्ते की पकड़कर उसे हाथ से रोक देता है। इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और अब तक इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगो ने लाइक किया है और 130 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।