लोग सभी अच्छी नौकरी की तलाश में रहते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अमेरिका की नौकरी छोड़कर अपना स्वयं का व्यापर किया और आज करोड़ो की कम्पनी खोल ली है। इस लड़के ने अपने देश आकर गाय खरीदी और दूध का व्यापर किया।
कौन है, यह सख्श
हम आपको किशोर इंदुकुरी (Kishor Indukari) की कहानी बताने जा रहे है, जिन्होंने अमेरिका में मोटी सैलरी वाली नौकरी को छोड़कर अपने देश लौटकर व्यापार शुरू किया। इन्होंने अपनी आरामदायक नौकरी छोड़ दी, क्युकी इन्हे अपना ख़ुद का कुछ शुरू कर था । स्वदेश लौटकर Kishor ने 20 गाय खरीदी और डेयरी फार्मिंग में अपनी किस्मत आजमाई। शुरुआती करने में इन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
20 गाय के साथ शुरू की डेयरी
आज इनकी डेयरी 44 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई। किशोर पहले इंटेल कम्पनी में काम करते है, थे और वहा से नौकरी छोड़कर हैदराबाद में ‘सिड्स फार्म’ के नाम से डेयरी फार्म शुरु किया और ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर गैर मिलावटी दूध पहुंचाना शुरू किया। उनके द्वारा उपयोग किया गया यह आइडिया काम कर गया और कंपनी ग्रोथ करने लग गयी। किशोर मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं।
मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई
किशोर ने अपनी पढाई मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से पूरी की इन्होने मास्टर्स और पीएचडी पूरी करने के बाद किशोर इंदुकुरी ने इंटेल में छह साल तक नौकरी की। लेकिन वह इस नौकरी से ज्याद खुश नहीं थे क्युकी इन्हे अपने लिए कुछ कार्य करना था। और उन्होंने अपने गृहनगर कर्नाटक लौटने का फैसला कर लिया।
जब वह उनके शहर आये तब उन्होंने देखा कि शहर में लोगों के पास सुरक्षित और स्वास्थ्यकर दूध के कुछ ही विकल्प हैं। इसके बाद उन्होंने 2012 में सिर्फ 20 गायों के निवेश के साथ अपनी खुद की डेयरी शुरू की। उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर खुद गायों का दूध निकालना शुरू किया और सीधे ग्राहकों के घर तक ऑर्गेनिक दूध पहुंचाया। उनके दूध की क्वालिटी बहुत अच्छी है और लोगो को पसंद आने लगी।
आज उनके पास करीब 10,000 ग्राहक हैं। और कंपनी 44 करोड़ रुपये का सालाना आय प्राप्त कर रही है। वह दूध के साथ साथ घी भी बेचते हैं।