अचानक बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ी, सवारी महिला ने गाड़ी चलाकर पहुंचाया अस्पताल और फिर

Suddenly the health of the bus driver deteriorated passenger woman drive bus to hospital

आज हम महाराष्ट्र के पुणे से एक मामला लेकर आये है, यहाँ पर एक बस ड्राइवर की तबियत अचानक बिगड़ गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए बस में सवार 42 वर्षीय महिला ने उसे संभाला। आपको बता दे की उस बस में महिला के साथ कई बच्चे भी मौजूद थे पर इस महिला ने बस पर आसानी से नियंत्रण पा लिया।

यह घटना 7 जनवरी की है और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसी के साथ अब लोग महिला की बहादुरी और सूझ बुझ की तारीफ कर रहे है। यह महिला योगिता सातव पुणे के पास शिरूर में एक कृषि-पर्यटन केंद्र में पिकनिक मनाने के बाद अन्य महिलाओं और बच्चों के साथ यात्रा कर रही थीं।

जिसके बाद अचानक बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ गयी और उसने वहां एक सुनसान सड़क के बिच वाहन को रोक दिया। जैसे ही बस में सवार महिला और बच्चे घबराकर रोने लगे तो योगिता सातव बस पर नियंत्रण पाने के लिए आगे आयी और उसने सिर्फ न बस पर कंट्रोल किया बल्कि गाड़ी को अस्पताल भी ले गयी और ड्राइवर का इलाज करवाया।

महिला ने इस मामले में कहा की में कार चलाना जानती थी इसलिए मेने बस की कमान संभालने का फैसला किया और सबसे महत्वपूर्ण मुझे पहले ड्राइवर को अस्पताल लेजा उसका इलाज करवाना लगा। जिस वजह से में गाड़ी से पास के एक अस्पताल गई और उसे वहां भर्ती कराया 10 किमी ड्राइव करने वाली महिला ने अन्य यात्रियों को भी घर छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...