आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियॉन का नाम तो सुना ही होगा। सनी अपने सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। बात करे सनी की फैमिली की तो सनी की एक छोटी सी फैमिली है। सनी की फैमिली में उनके पति और उनके तीन बच्चे है जिनका नाम एशर, नोहा दो बेटे और एक बेटी निशा हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सनी ने इन तीनो बच्चो को गोद लिया है। सनी लियॉन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चो की फोटोज शेयर करती रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे है की हाल ही में सनी ने अपने बेटे एशर की फोटो अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया हैं।
सनी ने यह मैसेज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा की जब वह काम पर जा रही थी तो उन्होंने उनके बेटे एशर से पूछा तुम्हे इतना खूबसूरत किसने बनाया तो उनके बेटे ने कहा आपने मम्मा। यह बात सुन कर सनी की आँखों में आसूं आ गये।
सनी की पर्सनल लाइफ से हट कर बात करे तो उन्होंने एक से एक आइटम सांग किये हैं। सनी अब उनकी नयी फिल्म शिरो की तैयारी में लगी हैं। हाल ही में उसका टीजर रीलीज़ हुआ है। उसके अलावा सनी एमटीवी के शो स्पिट्सविला में भी नजर आरही हैं।