पानी में भीगते हुए साइकिल से खाना देने निकला, Viral Video देख आंखों में आ गए आंसू

Swiggy Delivery Boy Video

आजकल ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्स (Online Food Delivery) के जरिए हम जब चाहे अपना मनपसंद खाना आर्डर करके कुछ ही मिनटों में अपने पास पा सकते हैं। लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि खाना डिलीवरी करने के लिए जो डिलीवरी मैन होते हैं उन्हें कितनी घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

आज के जमाने में लोग काफी सारे काम घर पर बैठे-बैठे बिना भागदौड़ के ही करना पसंद करते हैं। इस तरह की लाइफ स्टाइल ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह आसान नहीं है जब भी हमें भूख लगती है तो हम ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के माध्यम से खाना मंगवा लेते हैं। लेकिन खाना डिलीवर करने के लिए जो लोग आपके घर आते हैं उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Swiggy से ऑर्डर देने साइकिल से निकल पड़ा ड्राइवर

Swiggy Delivery Boy Viral Video

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) होता दिखाई दे रहा है। जिसमें तेज बारिश में एक Swiggy Delivery Agent साइकिल पर खाना पहुंचाने के लिए निकल पड़ता है ।उसके पास समय नहीं है इस वजह से वह बारिश में भीगते हुए खाना डिलीवर करने के लिए निकल पड़ा।इस दौरान उसने Swiggy का रेनकोट पहना हुआ है। लेकिन उसका बैग बारिश में भीग रहा है वह जल्द से जल्द खाना डिलीवर करना चाहता है।

वीडियो हुआ तेजी से वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by video library (@aasiqana_fanpage)

इंस्टाग्राम पर स्विगी डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट लिखा हुआ है, ‘सभी के लिए एक जैसी जिंदगी नहीं होती।’ इस वीडियो को aasiqana_fanpage नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘लाइफ, स्ट्रगल लाइफ, स्विगी, बारिश, साइकिल.’ इन टैग्स से समझा जा सकता है कि आखिर वीडियो का क्या मतलब हो सकता है. इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, ‘सही कहा, जिम्मेदारी सारे सपने चूर कर देती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बारिश में स्विगी एक्स्ट्रा इनकम देती है तो यह मत कहना कि ऑर्डर करना बंद कर दो. प्लीज सपोर्ट।’

Back To Top
error: Please do hard work...