रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बना दिया गया है। टीम इंडिया की इस वर्ल्ड कप में पूरी रूप रेखा बदल दी गयी है। टीम को इस बार नए नए खिलाड़ी, ऑल राउंडर साथ ही नया कोच भी मिला है। इस बार टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतेने और ICC ट्राफी जीतने की तय्यारी में लगी हुई है। टीम इंडिया पुरे रूप से परिवर्तित की गयी है। इस नयी टीम को इस बार टी-20 ट्राफी जीतेने से कोई नहीं रोक सकता। मेलबोर्न में होने वाले वर्ल्ड कप को जीतने की इंडिया सबसे प्रबल दावेदार है।
जानिये ये 5 बड़े कारण
1. टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद ऑल राउंडर की कमी थी, लेकिन अब वह कमी पूरी हो गयी । टीम को श्रेयस इय्येर के रूप में शानदार ऑल राउंडर मिला है। श्रेयस अय्यर बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
2. टीम इंडिया का मिडिल आर्डर बहुत समय से फ़ैल रहा था, लेकिन अब टीम का मिडिल आर्डर मजबूत दिखाई दे रहा । टीम में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
3. इस बार टीम की बेंच स्ट्रेंग्थ काफी मजबूत है, मैदान से बहार बैठे खिलाड़ी भी अच्छा पप्रदर्शन करने की ताकत रकते है।
4. इस बार गेंदबाज शुरुआती ओवेर्स में विकेट झटकने में कामयाब हो रहे है, जो की टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जरुरी है।
5. ICC ट्राफी जीतने में रोहित शर्मा की कप्तानी में एहम भूमिका रहेगी।