“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” कॉमेडी का हिट शो तो आपने देखा ही होगा, इतने साल होने के बाद भी अभी भी शो को देखा जाता है। तारक मेहता शो की बात आती है, तो ऐसे में बच्चो को भला कोई कैसे भुला सकता है। आप सभी ने तारक मेहता शो में बच्चो को बड़े होते हुए देखा होगा, क्योकि इसे इतना पसंद किया जाता है। इसका कारण इस शो का कई सालो से चलना भी है।

आप सब ने चाइल्ड एक्टर्स को भी खूब पसंद किया होगा क्योंकि हर इस शो का हर केरेक्टर दर्शक के दिमाग पर अपनी एक अलग छाप छोड़ जाता है। आपने इस शो की निधि भानुशाली चाइल्ड एक्टर्स “सोनू” को भी खुब पसंद किया होगा। अक्सर निधि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वाइरल होती रहती है।
निधि भानुशाली अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती है, इसे में वह आये दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोस अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी करती रहती है। हाल ही में निधि भानुशाली में अपनी तस्वीरे शेयर की है, जो अब सोशल मीडिया पर वाइरल हो गई है। आइये आपको इन तस्वीरों के बारे में बताते है।
निधि का बोल्ड अंदाज
View this post on Instagram
आपको बता दें की, तस्वीरों में निधि भानुशाली अपने बोल्ड लुक में नजर आ रही है। इन तस्वीरों को ब्लैक एंड वाइट में एक फैन पेज के द्वारा शेयर किया गया है। इन तस्वीरों में निधि भानुशाली ब्लैक ब्रा में दिखाई दे रही है, और इसके साथ निधि में नोज रिंग भी पहनी हुई है। तस्वीरों में निधि के खुले बालों को साफ देखा जा सकता है। निधि भानुशाली का यह अंदाज उनके फेन को काफी वाइल्ड होने के कारण भी पसंद आ रहा है। हमेशा की तरह हिप्पी और जिप्सी स्टाइल में इस बार भी निधि नजर आ रही है, जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।