आप सभी जानते है की दुनिया में टीवी का सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है जिसे बहुत पसंद किया जाता है। आप तो जानते ही है शो में दया का किरदार निभा रही दिशा वकानी और नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक शो को छोड़ चुके है लेकिन अब सुनने में आया है की शो में बबिता जी का किरदार निभा रही मुनमुन भी शो को अलविदा कह चुकी है।
यह भी खबर आरही है की शो में टप्पू किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी कुछ दिनों में शो को अलविदा कहने वाले है, इस वजह से शो की टीआरपी भी इन दिनों कम हो गयी है और यह शो के मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिसके बाद शो के मेकर्स ने एक अहम फैसला लिया है।
इस फैसले के तहत शो में एक नए कलाकार को लांच किया जायेगा, जो दिखने में बबिता जी से भी खूबसूरत है। इसी के साथ शो के पहले एपिसोड में हर कोई इस नए कलाकार को देख दीवाना हो गया है, चलिए हम आपको बताते है की शो में किसको ये किरदार दिया गया है। इस शो की टीआरपी दिन पर दिन कम होती नजर आरही है क्योकि बबिता जी का किरदार निभा रही मुनमुन यह शो छोड़ चुकी है।
क्योकि वह अभी सलमान के शो बिग बॉस का हिस्सा है, शो के मेकर्स ने एक खूबसूरत लड़की की एंट्री कराई है जो बबिता से भी ज्यादा खूबसूरत है इस नयी कलाकार का नाम अर्शा भारती है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है जो बबिता जी का किरदार निभा कर लोगो को अपना दीवाना बना रही है।