जब Babita Ji ने छोड़ा शो, तब Jethalal के लिए मेकर्स ढूंढ लाये और ज्यादा हॉट लड़की

Taarak Mehta fame Babita ji

आप सभी जानते है की दुनिया में टीवी का सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है जिसे बहुत पसंद किया जाता है। आप तो जानते ही है शो में दया का किरदार निभा रही दिशा वकानी और नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक शो को छोड़ चुके है लेकिन अब सुनने में आया है की शो में बबिता जी का किरदार निभा रही मुनमुन भी शो को अलविदा कह चुकी है।

यह भी खबर आरही है की शो में टप्पू किरदार निभाने वाले राज अनादकट भी कुछ दिनों में शो को अलविदा कहने वाले है, इस वजह से शो की टीआरपी भी इन दिनों कम हो गयी है और यह शो के मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है। जिसके बाद शो के मेकर्स ने एक अहम फैसला लिया है।

इस फैसले के तहत शो में एक नए कलाकार को लांच किया जायेगा, जो दिखने में बबिता जी से भी खूबसूरत है। इसी के साथ शो के पहले एपिसोड में हर कोई इस नए कलाकार को देख दीवाना हो गया है, चलिए हम आपको बताते है की शो में किसको ये किरदार दिया गया है। इस शो की टीआरपी दिन पर दिन कम होती नजर आरही है क्योकि बबिता जी का किरदार निभा रही मुनमुन यह शो छोड़ चुकी है।

क्योकि वह अभी सलमान के शो बिग बॉस का हिस्सा है, शो के मेकर्स ने एक खूबसूरत लड़की की एंट्री कराई है जो बबिता से भी ज्यादा खूबसूरत है इस नयी कलाकार का नाम अर्शा भारती है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है जो बबिता जी का किरदार निभा कर लोगो को अपना दीवाना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...