टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक नयी बात सामने आई। शो में नट्टू काका का किरदार को लेकर एक नया चेहरा सोशल मीडिया पर देखने को मिला। अभी कुछ समय पहले ही काफी पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक के निधन की खबर आई थी। जिसको लेकर शो के अन्य किरदार सहित फैंस भी काफी गम में नज़र आये।
शो में इस किरदार की जगह किसी नए चेहरे के लिए काफी चर्चा में है। लेकिन शयद लगता है शो को नये नट्टू काका मिल गए है। हालांकि, शो के मेकर्स की तरह से इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है कि कौन नट्टू काका का रोल करेगा।
लेकिन शो के एक फेन्स क्लब का दावा है कि शो के लिए नए नट्टू काका मिल गए है। जिनका फोटो इंस्टाग्राम पर अभी काफी तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। फोटो में एक शख्स इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में उसी कुर्सी पर बैठा दिख रहा है, जहां पर घनश्याम नायक बैठते थे। ये फैन क्लब इसी शख्स को अगला नट्टू काका बता रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि इनके दावों में कितनी सच्चाई है।
शो में नट्टू काका का रोल निभा रहे घनश्याम नायक की अंतिम इच्छा थी कि यदि मेरा निधन होता है तो मैं अपने मेकअप में ही मरना चाहता हूं। घनश्याम नायक टीवी इंडस्ट्री के साथ फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफ, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी जैसी फिल्मों में काम किया है।