शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पुरानी सोनू क किरदर निभा रही निधि भानुशाली का हॉट लुक देखकर आप भी उनकी तारीफ करते नही थकेंगे। इंटरनेट पर छाया उनका यह नया अंदाज़ लोगो को खूब पसंद आ रहा है।छोटे परदे पर काम कर रही यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने नए -नए लुक्स के फोटोज अपने फेन्स के साथ साँझा करती रहती है। ऐसे ही शो तारक मेहता क उल्टा चश्मा में पुरानी सोनू का किरदार निभा रही निधि भानुशाली ने अपने एक नए लुक को अपने फेन्स के साथ साँझा किया। उनकी इस पोस्ट पर फेन्स भी उन पर काफी प्यार लुटाते नज़र आ रहे है।
समंदर के पानी में दिखाया हौसला
निधि की इन वायरल तस्वीरों में एक सर्फिंग बोर्ड पर अपना बैलेंस बनाए हुए समंदर के बीच नजर आ रही हैं. बता दें कि वेबसर्फिंग करना काफी कठिन काम होता है, लेकिन निधी इसे काफी अच्छे से करती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो निधी इस तस्वीर में खुले बालों के साथ ब्लू एंड ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही है। निधि इस लुक में काफी हॉट नज़र आ रही है।अपनी लाइफ से जुडी ऐसी कई एडवेंचर्स तस्वीरें निधि अपने फेन्स के साथ शेयर करती रहती है। निधि ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने हाई एजुकेशन के लिए 2019 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ‘ छोड़ दिया. तब से यह भूमिका अदाकारा पलक सिधवानी निभा रही हैं. निधि से पहले सोनू का किरदार झील मेहता निभा रही थीं.
View this post on Instagram