अपनी न्यू फिल्म एक विलेन 3 का प्रमोशन करने निकली तारा सुतारिया (Tara Sutaria) का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों में तारा काफी जबरदस्त स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है।
अपने लुक के साथ नए – नए एक्सपेरिमेंट करने वाली तारा सुतारिया हाल ही में अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक से लोगों का अटेंशन केरी कर रही है तारा जब भी किसी इवेंट से लेकर फिल्म के प्रमोशन में दिखती है उनका बोल्ड लुक हर किसी को हैरान करता है।
तारा हाल ही में तारा फिल्म के प्रमोशन के लिए अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ कैमरे के सामने जमकर पहुंच देती नजर आई जिसमें वह बोहो प्रिंट की ड्रेस में रेडी होकर सामने आई। तारा का यह लुक बिल्कुल ही हट कर है। जिसमें उन्होंने मल्टी कलर टॉप के साथ मैचिंग स्ट्रेट कट पैंट पहना हुआ है।
उनका यह टॉप बिकनी डिजाइन में बना हुआ है। टॉप की प्लजिंग नेकलेस और बैकलेस डिजाइन इसे काफी बोल्ड बना रही है अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए तारा ने हाई हील्स बूट पहने हुए है इसके साथ मेसी कर्ली बाल और नाक में नोज पिन उनके लुक को कंप्लीट करता नजर आ रहा है।उनके इस ड्रेस पर उनके सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमके भी खूब प्यारे लग रहे है।
View this post on Instagram
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तारा को नए लुक में देखा गया इसके कुछ दिनों पहले तारा को टाइगर श्रॉफ के साथ क्रॉप टॉप संग मिनी स्कर्ट केरी हुए किए हुए देखा गया तारा जा यह लुक भी काफी अट्रैक्टिव था। जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट बोल कर जमकर कमेंट कर रहे थे।