छोटे पर्दे की कलाकार लोगो के दिलो में अलग ही स्थान रखते है। किरदारों से भी लोगो को इतना प्यार हो जाता है कि फिर हर दिन नजर आने वाले ये किरदार लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं।
ऐसे ही शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी को शो से जाए काफी लंबा समय हो गया है ऐसे में उनके फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं की दिशा ठीक है या नहीं। यूं तो शो का हर किरदार चाहे वह जेठालाल हो या अय्यर या बबीता हर कोई फैंस को खूब पसंद आते हैं। लेकिन शो में दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी असल में शो की जान है। दिशा शो से लगभग 5 सालों से दूर है और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दिशा सोशल मीडिया पर भी नजर नही आती। बहुत से लोगों ने तो ये तक पूछ लिया है कि क्या दिशा वकानी जिंदा है। दरअसल दिशा शो से दूर हैं पर वह बिल्कुल ठीक है।
हाल ही में उन्होंने खुशखबरी दी है। दिशा वकानी ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। फैंस ये भी जानना चाहतें हैं कि शो जबरदस्त हिट होने के बाद उन्होंने ये शो क्यों छोड़ा। आपको बता दें कि साल 2017 में दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थी। उन्होंने शो से ब्रेक लिया था ताकि वो अपने बच्चों और परिवार पर ध्यान दे सकें। शो छोड़ने की पुष्टि ना कभी दिशा ने की और ना ही मेकर्स ने। सबसे खास बात तो ये है कि इस किरदार के लिए मेकर्स ने किसी और को अप्रोच भी नहीं किया।
View this post on Instagram
फैंस बेसब्री से दिशा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है ऐसे में हो सकता है कि वो अपने बच्चों के साथ समय बीताने के बाद ही शो में लौटे। हाल ही में मेकर्स का बयान सामने आया था कि दिशा जल्द ही शो में लौट सकती हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि दिशा की बेटी का नाम स्तुति पाडया है लेकिन वो सोशल मीडिया पर नहीं है ऐसे में फैंस उनकी बेटी की झलक भी नहीं देख पाए हैं। फिलहाल दिशा अपना मदरहूड इंजॉय कर रही हैं।