आज हम आपसे फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ से मशहूर हुए एक्टर हेमंत बिर्जे के बारे में बात करने जा रहे है, दरअसल मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर इनका एक्सीडेंट हो गया है। पुणे के निकट उर्स टोल बूथ के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद हेमंत, उनकी पत्नी और बेटी को मामूली चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चलाते हुए हेमंत को नींद आरही थी जिसके बाद उन्होंने अपनी कार का नियंत्रण खो दिया और उसके बढ़ वह डिवाइडर से जा कर टकरा गए। जिसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी बच्चो को तुरंत ही निजी अस्पताल ले जाया गया। बात करे हेमंत के करियर की शुरुवात इन्होने साल 1985 में फिल्म Adventures of Tarzan से की थी।
इन्होने इस फिल्म में टार्ज़न की भूमिका निभाई थी और फिल्म में उनके साथ किमी कटकर फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। इसके बाद हेमंत ने कई बार मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों में भी उनके साथ काम किया है जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली, उसके बाद 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘Garv: Pride and Honour’ में भी काम करते नजर आ चुके हैं।