टीम इंडिया (Team India) के एक सितारा प्लेयर का करियर खतरे में ही और खत्म होने की कगार पर है। इस प्लेयर की यदि टीम में वापसी होती है तो वह किसी चमत्कार से कम नही होगा| इस प्लेयर को श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले 2 टेस्ट मैचो की सीरीज में स्क्वाड में सेलेक्ट नही किया गया है। यह सीरीज 4 मार्च से शुरू होने वाली है| ऐसा लगता ही इस खिलाडी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे है।
इस ख़िलाड़ी की वापसी किसी चमत्कार से कम नही होगी
मोहम्मद शमी(Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की तिकड़ी ने टेस्ट में हमेशा एकच प्रदर्शन किया है| यह तिकड़ी सेलेक्टोर्स और फेंस की पसंद बन गयी है| इसी तिकड़ी की वजह से ऐसा लगता है की इशांत शर्मा का टेस्ट करियर खत्म होने की कगार पर ही| सेलेक्टोर्स की पसंद में शार्दुल ठाकुर का नाम सूचि में चौथे नंबर पर है और उमेश यादव क्रमशः पांचवे नंबर पर है| उन्हें IND vs SRI LANKA वाली टेस्ट सीरीज में भी सेलेक्ट नहीं किया गया।
खानाब फॉर्म के चलते इशांत शर्मा (Ishant sharma) के पास सन्यास लेने के अलावा कोई रास्ता नही दिख रहा है। 2007 में ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी| ईशांत ने अपनी आखरी 3 परी में एक भी विकेट नही चटकाया।
भारतीय टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.