हम सभी ने बचपन से ही सुना है कि एक साथ 3 रोटियां थाली में नहीं लेना चाहिए I इसके पीछे किसी तरह का में ठोस कारण नहीं पता है, लेकिन फिर भी हमारे घर वाले हमें एक साथ तीन रोटी थाली में कभी नहीं लेने देते हैं I यह काफी समय से चला आ रहा है लेकिन इसके पीछे ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भी कुछ कारण है, जो कि सही और गलत को दिखाते हैं I
आज हम आपको बता दें कि एक साथ तीन रूठे थाली में क्यों नहीं लेना चाहिये I ऐसा भी माना जाता है कि तीन तिगड़ा काम बिगड़ा होता है I इसलिए 32 टेक साथ नहीं ली जाती है लेकिन अंक ज्योतिष के अनुसार 3 अंक का नंबर है किसका नंबर होता है, जिसे शुभ कार्यों में उपयोग में नहीं किया जाता है I इसलिए खाते समय भी तीन रोटिय एक थाली में नहीं ली जाती है I
इसके साथ यह भी माना जाता है, कि जब मृतक की थाली लगाई जाती है तो उसमें तीन रोटियां एक साथ रखी जाती है I इसलिए जी भी देखती की थाली में 3 रुपया एक साथ नहीं रखी जाती हो अशुभ मानी जाती है I
एक कारण को स्वास्थ्य के अनुसार भी देखा जाता है, ऐसा माना जाता है कि थाली में हमेशा दो रोटी एक कटोरी चावल और एक कटोरी सब्जी वजन के लिए पर्याप्त होती है I इसलिए तीन रोटी या नहीं ली जाती है I इस तरह का पोस्टिक आहार सर्वश्रेष्ठ माना जाता है I
इस तरह की कई मान्यताएं भारतीय लोग मानते हैं, जो कि कुछ हद तक सही भी होती है I यह कई ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी होती है जो स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होती है I इसलिए इन चीजों को मानना भी चाहिए I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…