जल्द बंद होने वाला हैं ‘The Kapil Sharma Show’, वजह भी हैं काफी बड़ी, जानिये क्या है वजह

the kapil sharma show may be closed soon

The Kapil Sharma Show: दोस्तों कपिल शर्मा का शो  आज के समय में काफी फेमस शो में से एक माना जाता है, लेकिन खबर आ रही है, की यह शो जल्द ही बंद होने वाला है I एसा क्या हुआ कि कपिल शर्मा का शो जल्दी बंद हो जाने वाला है I मीडिया के हवाले से खबर आ रही है, कि शौ बहुत जल्द ही बंद कर दिया जाएगा I

इस समय कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में द कश्मीर फाइल (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर भी कुछ विवाद चल रहा है I लेकिन या इसकी बड़ी वजह नहीं बताई जा रही है I इसके पीछे की वजह बताई जा रही थी कपिल शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ना कि वह अपने शौ के एपिसोड पर दे रहे हैं I कुछ समय पहले कपिल शर्मा ने पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद से इस तरह के कयास लगाई जा रही है कि कपिल शर्मा शो बंद हो सकता है I

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कपिल (Kapil Sharma) ने बताया कि वह, कनाडा और US की ट्रिप को खूब एंजॉय करने वाले हैं I इस वजह से देखा जा रहा है कि शो में कुछ समय के लिए ब्रेंक देखा जा सकता है I खबरों की माने तो कपिल शर्मा 1 महीने के लिए यूएसटी पर जाने वाले हैं I इस स्थिति के कारण शूटिंग संभव नहीं होगी, जिसके कारण शॉप अस्थाई तौर पर बंद किया जा सकता है I

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अपनी शर्मा इंडिया लोटेंगे, तो दोबारा शुरू कर देंगे I ऐसा 2021 में कपिल शर्मा ने शो से ब्रेक लिया था, जब वहां उस समय पिता बने थे, उनमें कुछ दिनों के लिए शोर को बंद कर दिया था I अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई खबर शो की तरफ से नही आई है, की वास्तविक स्थति क्या है I

Back To Top
error: Please do hard work...