जल ही जीवन है, आपने यह कथन तो बहुत बार सुना होगा, और पानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। जल ही जीवन है, लेकिन आज के समय मे पानी इतना महंगा हो जाएगा होने यह नहीं सोचा है। कहा जाता है, कि पानी की वजह से भी विश्व युद्ध की स्थिति बन सकती है। यह बात सही भी है, क्योकि आज के समय में जो पानी की कीमत चल रही है उसके अनुसार आने वाले समय में पानी की ज्यादा दिक्कत आने वाली है। एक रिपोर्ट में बताया गया की एक लीटर पानी की बोतल करीब 134 रूपये है। तो यह इशारा हो सकता है, कि हमें पानी को बर्बाद होने से बचाना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता देते कि एक बार 120 शहरों में पानी का सर्वे किया गया था। यह सर्वे होलिडू नाम के सर्च इंजन के द्वारा किया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया की दुनिया मैं सबसे महंगा पानी नार्वे की राजधानी ओस्लो में है। यहां के पानी की कीमत जानकर आप चौक जायेंगे, यहां 1 लीटर पानी 1.85 डॉलर मतलब 134 रूपये प्रति लीटर पानी बिकता है। दुनिया में सबसे ज्यादा पानी की कीमत यहीं पर है। सर्वे में यह भी बताया गया कि 120 शहरों के पानी से 3 गुना महंगी कीमत ओस्लो के पानी की है।
पानी हमारी दैनिक जीवन की आवश्यकता है। पृथ्वी पर पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है पर पिने लायक नहीं है। यह खारे पानी के समुद्र में है। पीने के पानी की किल्लत है। इस कारण दिनों दिन पानी की कीमत महंगी होती जा रही है। इसके अलावा दूसरे शहरों में ओस्लो के आलावा भी दूसरे शहरों की बात की जाए तो स्वीडन में स्टॉकहोम और अमेरिका में वर्जीनिया बीच, लॉस एंजिलिस, न्यू ओरनिल में पानी की सबसे महँगी कीमत है।
वर्जीनिया में 115 रुपये एक बोतल पानी की कीमत तो वही लॉस एंजिलस में 111 रुपये, इसके आलावा बाल्टीमोर में 107 रुपये कीमत, न्यू ऑरलियन्स में 107 रुपये कीमत और सैन जोश में 90 रुपये कीमत का पानी है। वर्तमान में भारत में भी पानी की बोतल की कीमत बढ़ती हुई नजर आ रही है। हम सबको पानी बचाने के लिए जागरूक होना आवश्यक है।