वाह रे चोर! स्कूल की पूरी बिल्डिंग गायब, ईंट टाइल्स खिड़की पंखा सब उखाड़ ले गए

Theft in school

चोरी का एक अनोखा मामला दक्षिण अफ्रीका का देखने को मिला। जहां चोरों ने बिल्डिंग की एक–एक ईंट तक उखाड़ ली और स्थानीय लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

आमतौर पर जब चोरी कोई किस्से सुनने को मिलते हैं तो चोर घर से सामान ,पैसा गहने या फिर कीमती चीजें चुराता है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि चोर पूरी बिल्डिंग ही चुरा कर ले जाए। ऐसा ही एक मामला सुनने को मिला है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं। जहां चोर ने स्कूल की बिल्डिंग की टाइल्स ,पंखा ,खिड़की सब चोरी कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका के स्कूल में हुई चोरी की वारदात

Theft in school

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन की बताई जा रही है जहां स्थित एक हाई सेकेंडरी स्कूल से चोरों ने ना सिर्फ ब्लैक बोर्ड ,बल्ब ,पंखे और कुर्सी बल्कि स्कूल की खिड़की, छत और टॉयलेट में चुरा लिया। इतना ही नही स्कूल की दो तस्वीरें देखने को मिल रही है जिसमें स्कूल की पहली स्थिति और बाद की स्थिति के बारे में बताया गया।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका का यह काफी पुराना फेमस स्कूल है। जहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ाई करते हैं इसी बीच करीब 2 साल से स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया और एक नई जगह पर निर्माण का काम शुरू हो रहा था। वही धीरे-धीरे पुरानी बिल्डिंग ने पूरा क्रियाकलाप बंद हो गया हालांकि बिल्डिंग अभी मौजूद थी।

इसी बात का फायदा उठाकर किसी गिरोह ने बिल्डिंग पर चुपके से धावा बोल दिया और कुछ दिनों में बिल्डिंग को अंदर ही अंदर खोखला कर दिया। अभी स्कूल की बिल्डिंग की जगह वहां सिर्फ नीव बची हुई थी। चोर बिल्डिंग की एंट्री ,गेट ,हॉल, क्लासरूम, टॉयलेट सब के सब चीजें गायब करके ले गए। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए।

Back To Top
error: Please do hard work...