पुल पर लटके शख्स ने चलती ट्रेन से छीना यात्री का मोबाइल, हैरतअंगेज लूट का लाइव Video देख आ जाएगी “स्पाइडर मैन” की याद

Viral Video

इंटरनेट पर एक हैरतअंगेज लूट का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) होता नजर आ रहा है। वीडियो में 2 यात्री ट्रेन के डिब्बे के गेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं तभी अचानक वह हैरान करने वाली घटना होती है जिसे देखकर आप भी हक्के बक्के रह जाएगे।

चोरी, डकैती यह लूट की काफी घटनाओं के बारे में आपने सुना होगा लेकिन अभी जो मामला सामने आया वह इससे काफी अलग है। वायरल हो रही वीडियो में ट्रेन के डिब्बे के गेट पर बैठे यात्री के हाथ से पुल की रेलिंग पर बैठा एक शख्स कुछ इस मोबाइल छीनता है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएगे।

यह मामला बिहार के बेगूसराय का है जिसमें एक शख्स ने चलती ट्रेन से यात्री का फोन छीन लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और पहली नजर में यह पता लगा पाना मुश्किल है कि फोन कब छीना गया जब तक आप वीडियो को स्लोमोशन में नहीं देखेंगे शायद ही आप उसका पता लगा पाए।

वायरल वीडियो (Viral Video) में पुल पर लटका हुआ शख्स का क्लोजअप शॉट मिला जो फोन हथियाने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसका चेहरा पूरी तरह कपड़े से ढका हुआ था इसलिए उसके बारे में पता लगा पाना मुश्किल है। घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और वीडियो को देखकर हर किसी को इस शख्स ने spider-man की याद दिला दी।

Back To Top
error: Please do hard work...