सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक रोजाना वीडियो वायरल (Viral Video) होते हुए मिल जाएंगे I इसमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो कि लोगों का भी पसंद आते हैं ऐसा ही एक वीडियो समय सोशल मीडिया पर एक पक्षी का वायरल हो रहा है, जो अपने आलीशान जिंदगी जी रहा है इसकी जिंदगी देखकर आप भी हैरान रह जाएगे I
इस वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से सफेद रंग का कोकट पक्षी कार से घूमता हुआ ही दिखाई दे रहा है I उसके मालिक ने उसका नाम को को रखा है बता दें कि यह पक्षी काफी तेजी से लुप्त हो रही प्रजातियों में शामिल है I और इसे अवैध तस्करी और प्रतिकूल वातावरण की वजह से पक्षी काफी तेजी से घटते जा रहे हैं I इन पक्षियों की खूबसूरती काफी होती है और यदि आपको या बाजार में मिल भी जाए तो इसकी कीमत लाखों रुपए में जाती है I
इंस्टाग्राम के एक ऑफिशियल पेज से इस पक्षी का वीडियो शेयर किया गया है I जिसमें कैप्शन में लिखा है I इसमें लिखा एक्साइटन काक्टू को को गांव की सड़कों पर घूमता हुआ देखा गया उसे कारण से घूमना काफी पसंद है I इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है और इस पक्षी की खूबसूरती देखकर उसकी तारीफ भी कर रहे हैं I
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर कोको का kokomauihawaii नाम का अकाउंट है I कोको इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैI इस पेज को 17 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और इस पर उसके ढेर सारे वीडियो और फोटो देखने को मिल जाएंगे, इन्हें आप भी यहा पर देख सकते है और इसमे अपने कमेंट दे सकते है I