यूक्रेन की एक मॉडल का बेहद ही अजीब और हैरान करने वाला फोटो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।जिसमें इस मॉडल के चेहरे पर कम समय में इतना बदलाव हो गया जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
युक्रेन की इस मॉडल का नामAnastasia Pokreshchuk बताया जा रहा है ।इसका दावा है कि उसके गाल दुनिया के सबसे बड़े गाल है ।और उसने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए कई बार प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है ।
एक रिपोर्ट के अनुसार युक्रेन इस मॉडल की उम्र 33 साल है अपने चेहरे पर कई बार सर्जरी करवाने के बाद इस महिला के गाल काफी बड़े दिखने लगे । लोगों को इस मॉडल की शक्ल को देखकर विश्वास नहीं हो रहा कि 6 साल पहले यह मॉडल काफी हसीन हुआ करती थी। मॉडल की 6 साल पुरानी तस्वीर देखकर लोग उस पर अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आ रहे है ।
देखें तस्वीरें
मॉडल Anastasia Pokreshchuk के फोटोस को देखकर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप बहुत ही खूबसूरत हैं. वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि आप अपने चेहरे को वापस ले आइए. तब आप बहुत खूबसूरत थीं.
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मॉडल के बार-बार प्लास्टिक सर्जरी कराने पर इंटरनेट पर उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि आप पहले एक नॉर्मल इंसान लगती थीं और अब किसी हॉरर मूवी की तरह. वहीं एक अन्य ने लिखा कि आपका चेहरा काफी अच्छा है आपको इसपर और प्रयोग नहीं करना चाहिए ।
मॉडल ने अपने काफी बड़े गाल और काफी बड़े होंठ को लेकर बताया कि उन्होंने अपने चेहरे पर यह बदलाव खुद ही करवाया है और इससे वह काफी खुश है ।