पंजाबी गाने पर लड़कियों का डांस देख हिल गया इंटरनेट, एक ने तो गजब ही कर दिया

Girls Wedding Dance

वायरल हो रहा वीडियो डांस से जुड़ा हुआ है। जिसमें तीन लड़कियां पंजाबी सॉन्ग पर कमाल का डांस करती नजर आ रही है। इन तीनों के एनर्जेटिक डांस को देखकर आपको भी डांस वीडियो को बार-बार देखने का मन करेगा।

इंटरनेट पर वीडियोस का खजाना है यहां पर शादी – ब्याह और कॉमेडी के काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं। अभी ऐसे ही डांस से जुड़ा तीन लड़कियों का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाता नजर आ रहा है ।जिसमें तीनों जबरदस्त पंजाबी डांस करती नजर आ रही है उनका यह डांस लोगों को इंप्रेस करता दिखाई दे रहा है।

लड़कियों ने किया कमाल का डांस

Girls wedding dance

वायरल हो रहे वीडियो में ढोल की आवाज सुनते ही लड़कियां कमाल का डांस करती दिखाई दे रही है। इन तीनों के डांस में रेड सूट पहने लड़की का डांस सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करता दिखाई दे रहा है । लड़की काफी मग्न होकर अपने डांस को करती दिखाई दे रही है।

लड़की डांस के दौरान इतने जबरदस्त स्टेप करती है कि वीडियो बार-बार देखने का मन करेगा। इसे photoshoot_wedding नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Back To Top
error: Please do hard work...