आपने किंग कोबरा के बारे में तो सुना ही होगा वह सबसे खूबसूरत जीवो में से एक है और आपने कभी न कभी तो जरूर देखा होगा। यह बड़ा ही लम्बा और चमकदार होता है और जब यह अपना फन फैलाता है तो बड़ा ही आश्चर्यजनक नजारा होता है। पर क्या आपने ऐसा नजारा देखा है जहाँ तीन किंग कोबरा एक साथ अपनी फन खड़ी कर दे।
ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है, जिसमे रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने तीन कोबरा को एक दूसरे का सामना करते हुए रिकॉर्ड किया है। आप इस वीडियो को देख कर हैरान रह जायेंगे, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की तीन किंग कोबरा खुले मेडन में एक दूसरे की तरफ मुँह किये हुए है।
जिसमे से एक कोबरा लगातार फुंफकारता हुआ दिखायी दे रहा है यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देख कर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है और एक यूज़र ने इसे “प्री वेडिंग शूट” कहा, वही एक यूज़र ने इसे “गोलमेज सम्मेलन” बताया। दुनिया में पाए जाने वाले सबसे जहरीले सापों में किंग कोबरा का नाम आता है।
View this post on Instagram
यह एक बहुत जहरीला सांप है और यह भारत में पाया जाता है और इसके डसने से आधे घंटे में किसी भी इंसान की मौत्त हो सकती है। भारत में सबसे ज्यादा मौत के मामले कोबरा के डसने से ही बताये जाते है।