Viral Video : जब टाइगर के सामने शेर बनने की कोशिश कर रहा था एक कुत्ता

सोशल मीडिया पर अभी एक टाइगर और कुत्ते का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) होता नज़र आ रहा है। जिसमे एक कुत्ते को टाइगर के हाथो अपनी जान गवानी पड़ती है। जानवरो के काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते है। लेकिन इनमे सबसे दमदार जानवर शेर को माना जाता है। और ऐसे ही टाइगर भी किसी से कम नहीं पड़ता। उसके आगे भी बड़े -बड़े जानवर अपने घुटने टेक देते है। ऐसा ही अभी दो जानवरो क हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है।

वायरल वीडियो राजस्थान के रणथंभौर अभ्यारण का बताया जा रहा है। जहा घूमने आये लोगो ने इस नज़ारे को देखा और और अपने कमरे में कैद कर लिया। टाइगर का खूंखार रूप देखकर लोगो की हालत ख़राब हो गयी।

कुत्ते को पड़ा भारी टाइगर को नींद में खलल देना

वीडियो में एक कुत्ते को टाइगर की नीद में खलल देना भारी पड़ गया। इसकी कीमत कुत्ते को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जोन-2 के झालरा वन क्षेत्र में 8 साल का टाइगर टी-120 आराम फरमा रहा था। इसी दौरान एक कुत्ता टहलते हुए वहां पहुंच जाता है और उस पर भौंकने लगता है। टाइगर को कुत्ते का भौंकना पसंद नहीं आया और उसे गुस्सा आ जाता है। टाइगर तुरंत ही कुत्ते एक झपटा मारकर उसकी गर्दन को दबोच लेते हैं। और टाइगर कुत्ते की गर्दन को अपने जबड़ों में इतनी जोर से दबाता है कि कुत्त वही मर जाता है। लोग इस दृश्य को देखकर हैरान हो रहे है।

देखे वीडियो में :

Back To Top
error: Please do hard work...