आप भी जानते है की बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता है और आये दिन वह ऐसे स्टंट करते नजर आते है जिन्हे लोग देख हैरत में पड़ जाते है। यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है और अपनी फिटनेस के करण लोगो की वाहवाही पाते रहते है।
पर आज हम एक ऐसे वीडियो के बारे में बात करने जा रहे है जहां शख्स का स्टंट देख खुद टाइगर श्रॉफ का दिमाग झन्ना गया है। इस वीडियो को खुद टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। आप भी इस वीडियो में देख सकते है की एक शख्स ने कड़ाही में खोलते हुए तेल में हाथ डालकर चिकन फ्राई करते नजर आरहा है।
यह कारनामा करते हुए उस शख्स के चेहरे पर जोई दर्द या जलन का अहसास भी नजर नहीं आया। जब टाइगर ने इस वीडियो को देखा तो इस वीडियो पर आश्चर्य जताते हुए उन्होंने लिखा’मौज कर दी इंडिया के आयरन मैन, सच में कौन है ये शख्स?’ इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है और इस पर फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।
Moj kardi India ke IronMan !!! Seriously, who is this guy ?? pic.twitter.com/Wdzkxvskla
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) November 12, 2021
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा ‘भारतीयों के लिए गर्व है’, वही एक ने लिखा “सुपर मैजिक”। टाइगर द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो के लोग दीवाने हो रहे है। जल्द ही टाइगर फिल्म “गणपत” में नजर आने वाले है जिसका टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है।