जिंदगी ऐसी है जिसके बारे में किसी को पता नहीं होता की अगले ही मिनट क्या होने वाला हैं। बस एक उम्मीद पर जिंदगी जी जाती है की सब अच्छा होगा। लेकिन आपकी जिंदगी में क्या होने वाला है ये किसी को नहीं पता होता हैं। और इसी कारण बहुत से लोग बोलते है “भगवान भरोसे ही चल रही हैं जिंदगी पता नहीं क्या होगा।” ऐसी ही एक घटना हम आपको बताने वाले हैं जिसे सुन कर आप दुखी हो जाओगे।
सरकार ने हमारे लिए ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) बनाये हैं लेकिन कुछ लोगो को लगता हैं इससे कुछ नहीं होता हैं और अपनी मन मानी करते हैं जिसके कारण सरकार और पुलिस को शक्ति से पेश होना पड़ता हैं और कई जुर्माने भी लिए जाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग इन नियमों को नहीं मानते हैं और अपनी जिंदगी तक से हाथ धो बैठते हैं।
कैसे गई तीनों दोस्तों की जान
तीनों दोस्त एक ही बाइक से बिना हेलमेट के चित्तौडग़ढ़ से भीलवाड़ा अपने घर आ रहे थे। बाइक इतनी तेज़ गति से चला रहे थे की ट्राले में जा घुसी जिसकी वजह से इतना भयानक एक्सीडेंट हुआ की बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाकि के दो दोस्त, एक लड़का और एक लड़की ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद से तीनों के परिवार वालो का बुरा हाल हो गया है।
बताया जा रहा हैं की तीनों बचपन के दोस्त है और तीनों साथ में घूमने गए थे और एक्सीडेंट में तीनों की मौत हो गई। इतने कठोर कानून हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए है ताकि हम उनका पालन करके अपनी जान से खिलवाड़ न कर सके। और जिसे लागू करवाने के लिए बहुत से अभियान भी चलाये जाते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगो की गलती के कारण उनके परिवार वालो को जिंदगी भर रोना पड़ता हैं। इस मामले से हमको एक सिख लेना चाहिए की कभी भी गाड़ी पर ३ बिठा कर न चलाए और बिना हेलमेट के घर से न निकले और सबसे जरुरी कितनी भी जल्दी क्यों न हो लेकिन ज्यादा तेज़ गाडी नहीं चलना चाहिए।