हर घर में गैस चूल्हा (गैस के काले बर्नर) एक ऐसी चीज़ हैं जिससे बहुत सावधानी बरती जाती हैं। और बरतना भी चाहिए क्योकि गैस चूल्हे के साथ छोटी सी भूल बहुत महंगी पड़ सकती हैं। और घर का हर बड़ा सदस्य गैस चूल्हे के साथ पूरी तरह से सतर्क रहता हैं। लेकिन फिर भी दैनिक दिन चर्या में कुछ न कुछ ऐसी चीज़ हो जाती हैं जिससे इंसान का दिमाग कही और लग जाता हैं और वह घर में ध्यान नहीं दे पता हैं। वैसे तो हर इंसान को किचन में रखी हर एक वस्तु का पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए लेकिन साथ ही गैस चूल्हे का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए की वह सही से लौ दे रहा है या ही, या फिर गैस की स्मेल तो नहीं आ रही हैं। साथ ही समय – समय पर साफ़ करते रहना चाहिए।
एक ऐसा तरीका जिससे गैस की बर्नी चमकती रहेगी।

घर में गैस चूल्हा एक ऐसी चीज़ है जिसका कुछ भी हो हर समय उपयोग होता ही हैं और जिसकी वजह से चूल्हे के बर्नर काले पड़ जाते हैं। जिसको साफ़ करने का तरीका हर किसी को नहीं पता होता हैं जिसकी वजह से कुछ लोग आये दिन गैस रिपेयर वाले से गैस चूल्हे की सफाई करवाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे ही गैस चूल्हे के बर्नर को आसानी से चमका सकते हो। और वह लिक्विड भी आपके घर में मौजूद होगा।
तो चलिए आपको बताते है कैसे करना है काले पड़े गैस बर्नर को नए जैसा। आपके घर में विनेगर लिक्विड होगा अगर नहीं भी हो तो मार्किट से ला सकते है जिसकी मार्किट वैल्यू भी बहुत कम है। एक बड़ी कटोरी में आधा कप विनेगर लिक्विड लीजिये और फिर उसमे एक कप पानी मिला लीजिये। फिर इस मिक्सचर में काले पड़े बर्नर को एक रात डुबो कर रख दो। जिसके बाद सुबह इन्हे लिक्विड से निकल कर लोहे के ब्रश से या फिर बर्तन साफ़ करने के ब्रश से अच्छा साफ़ कर लीजिये। साफ़ करने के बाद कपडे से अच्छा साफ़ कर ले। जिसके बाद आप देखोगे तो बर्नर बिलकुल चमक जाएंगे।
यह लिक्विड आसानी से जनरल स्टोर पर मिल जायेगा। इसके अलावा एक और उपाय है जिसकी मदद से भी आप बर्नर को साफ़ कर सकते हैं। जिसमे आपको एक बड़ी कटोरी में 2 कप गर्म पानी लेना है और नींबू का रस डाल लेना है जिसके बाद इस लिक्विड में दोनों बर्नर को डाल कर कुछ घंटो के लिए छोड़ देना हैं जिसके बाद ब्रश से साफ़ करके कपड़े से साफ़ करने पर आपका बर्नर चमक जायेगा।