आज कल की जनरेशन को क्या चाहिए, एक अच्छी सी नौकरी और यह उनका सबसे बड़ा संघर्ष होता है की एक अच्छी सी जॉब मिले और उसी के साथ सैलरी भी अच्छी हो। आज हम आपको एक ऐसी ही नौकरी के बारे में बताने जा रहे है जो एक टॉफी लवर के लिए बहुत अच्छी है। आईये देखते है ऐसी कौन सी नौकरी हैं।
पहचानना होगा सिर्फ आपको टॉफी का टेस्ट
अगर आपको टॉफी खाने का शोक है और आप भी अलग-अलग टॉफी का टेस्ट पहचानने का कौशल रखते है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी नौकरी है। अगर आप टॉफी का टेस्ट समझ सकते है तो एक कंपनी आपको लाखो की नौकरी दे सकती है। एक कंपनी ऐसे ही व्यक्ति की तलाश में है और वह उसे अच्छी सैलरी भी देने को तैयार हैं।
आपके मन में यह जरूर चल रहा होगा की आखिर टॉफी खाने के लिए कोई इतनी सैलरी क्यों देगा, लेकिन यह बिलकुल सही है। जी हाँ इस कंपनी का नाम कैंडी फनहाउस हैं और यह कनाडा के ओन्टारिओ के सिनिसाउगा में हैं। दरअसल इस कंपनी को एक पार्ट टाइम या फुल टाइम बेसिस पर “कैंडीयोलॉजिस्ट” की जरुरत है, जिसका काम यह होगा की वह उनकी कंपनी की बनी टॉफियों का टेस्ट दुनिया को बता सके।
मिलेगी घर बैठे अच्छी सैलरी
इस कंपनी ने अपने विज्ञापन में कहा है की वह हर घंटे के लिए $47 की रकम देगी। अगर दिन में 8 घंटे आप यह काम करेंगे तो आपको 376 डॉलर की कमाई होगी। अगर सालाना देखे तो 98 लाख 80, 920 रूपए की कमाई होगी। इस जॉब में आपको घर बैठे टॉफी की टेस्टिंग करनी है की इसमें क्या अच्छा है और क्या खराब हैं और क्या इम्प्रूवमेंट करना चाहिए।