दोस्तों मां के लिए उसका बेटा सब कुछ होता है I मां अपने बेटे को कभी भी अलग नहीं करती चाहे वह किसी भी स्थिति में हो I लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहा है, जिसमें मां ने अपने बेटे को अलग कर दिया और उसे घर से निकाल दिया I
आपको आज हम इस घटना के बारे में बताने जा रहे हो एडम की है, एडम (Adam Harry) जब छोटा था तभी उस को घर से बाहर निकाल दिया गया था I क्योंकि वह एक ट्रांसजेंडर था जब उसके मां-बाप को उसके ट्रांसजेंडर होने का पता चला तो, उसको घर से बेदखल कर दिया और उसे कम उम्र नहीं घर के बाहर भगा दिया I
जिस समय से घर से निकाला था उसके पास कुछ भी पैसे नहीं थे लेकिन एडम ने इस दौरान भी हार नहीं मानी और वह मेहनत करके पढ़ाई करने लगा I जिसके बाद आज मैडम ट्रांसजेंडर के रूप में देश का पहला पायलट बन चुका है I जी आपने सही सुना है, एडम आज देश का पहला ट्रांसजेंडर पायलट बन चुका है I
उसने 2017 में पायलट का लाइसेंस भी लिया जिसके बाद उन्होंने अपने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया और उन्हें लाइसेंस भी मिल गया I आज वह एक पायलट बन चुके हैं, लेकिन उनके जीवन में उन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया है I उन्होंने कई बार अपना समय फुटपाथ पर गुजारा है और पैसे नहीं होने की वजह से जूस की दुकान पर भी काम किया है I
इसके साथ ही उन्होंने पढ़ने के लिए केरल सरकार से मदद भी मांगी थी, एडम ने सोशल जस्टिस विभाग से अपनी पढ़ाई के लिए मदद मांगी, तो उन्हें एविएशन एकडेमी को ज्वॉइन करने की सलाह दी गयी। इसके बाद उन्हें पढ़ाई के लिए भी मदद मिली I
इस तरह से उन्होंने अपने जीवन में कठिन परिश्रम करके पढ़ाई पूरी की और आज एक और पायलट के रूप में बन गए उनका सपना कमर्शियल पायलट का बनने का था जो कि आज पूरा हो गया I इसमें उनके पापा मम्मी को ट्रांसजेंडर होने पर शर्म आती थी, लेकिन आज उनका बेटा जब पायलट बन गया है तो वहीं आज उसके ऊपर गर्व महसूस करते हैं I