सभी के पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनके बच्चे पूरे दिन में व्यवस्थित काम करें और अपने रूटीन को फॉलो करें I इसके लिए कई बार माता-पिता उन्हें समय-समय पर चीजें भी बताते रहते हैं I लेकिन उस समय 1 ईयर टाइम टेबल वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं कि एक मां बाप ने में 6 साल के बच्चे के लिए इतना सुंदर टाइमटेबल बनाया है, जो कि सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है I
हम सभी जानते हैं कि अक्सर बच्चे टाइम टेबल तो बना लेते हैं, लेकिन उसे फॉलो नहीं कर पाते हैं I जिसके कारण का रूटीन बिगड़ जाता है I इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही जिस पर किसी प्रिंस ने अपने 6 साल के बच्चे के लिए एक टाइम टेबल किया है और उसमें बच्चे के साइन भी नजर आ रहे हैं I
इस टाइम टेबल में कई चीजें जोड़ी गई है, जो आपको हैरान कर देगी इसके साथ ही बच्चे के गिरी मिनट पर साइन भी है I इसमें कई तरह की चीजें भी रखी हुई है जो कि बच्चों को टाइम टेबल फॉलो करने पर मिलने वाली है I
इस टाइम टेबल में आप देख सकते हैं, कि बच्चे के उठने का समय 7:50 से लेकर 8:00 तक का रखा गया इसके बाद ब्रश ब्रेकफास्ट टीवी देखना दूध पीना खेलना होमवर्क करना सफाई करना जैसे सारे काम इसमें शामिल है I
लेकिन मजेदार की बात तो यह है कि अगर बच्चा है दिन भर बिना रोए बिताता है, तो उसे 10 रुपय अलग से दिए जाएंगे और इसके साथ ही अगर वह रूटिंग को फॉलो करता है और लगातार 7 दिनों तक सारे काम सही तरीके से करता है, तो उसे इसके बदले 100 रूपय भी मिलेंगे I इस तरह का टाइम टेबल देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान है और माता-पिता की काफी तारीफ कर रहे हैं I वही कमेंट करके लोगों इस को फॉलो करने के लिए बच्चे को भी कह रहे हैं I