टर्किश आइसक्रीम बेंचने वाले के एक बच्चे ने ले लिए मजे, वीडियो हुआ वायरल

Turkish Ice Cream Funny Video with Child

टर्किश आइसक्रीम (Turkish Ice Cream) से जुड़े काफी वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं अक्सर देखा जाता है कि टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले आसानी से ग्राहक को आइसक्रीम नहीं देते बल्कि उनके मजे लेते हैं । लेकिन अभी देखे जा रहे वीडियो में एक बच्चा आइसक्रीम वाले के मजे लेते नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल होते नजर आ रहा है जिसे देखकर आप भी हंस – हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। जिसमें एक बच्चा टर्कीश आइसक्रीम बेचने वाले को मार देते नजर आ रहा है।

बच्चे ने ले लिए टर्किश आइसक्रीम वाले के मजे

Turkish Ice Cream Funny Video with Child

आमतौर पर हमने देखा है कि टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले व्यक्ति को आसानी से आइसक्रीम नहीं देते बल्कि उनके मजे लेते हैं। लेकिन अभी देखे जा रहे वीडियो में एक बच्चा टर्किश आइसक्रीम वाले के मजे लेता नजर आता है और उसका आइसक्रीम छीन कर खा लेता है ।आइसक्रीम वाला भी सोच रहा होगा कि अगर इससे बच्चे रोजा जाए तो उसके ही मजे ले लिए जाएंगे।

वीडियो में देखा जा रहा है की टर्किश आइसक्रीम बेचने वाला अपनी छड़ी में आइसक्रीम का कोन लगाकर बच्चे की तरफ बढ़ाता है ।तभी बच्चा कोन पकड़ने की जगह सीधे उस की छड़ी कोई पकड़ लेता है उसे छीनने लगता है। इस दौरान आइसक्रीम वाले के हाथ पर बच्चा पंच मारता भी दिखाई देता है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कमेन्ट

काफी कोशिश करने के बाद जब बच्चा छड़ी आइसक्रीम वाले से नहीं छीन पाता तो वह छड़ी से कोन निकाल कर खाते हुए आगे चला जाता है। इस पूरे दृश्य का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। और अब यह वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है।जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, आइसक्रीम वाले ने सोचा कि चलो आज मजे लेते हैं। लेकिन बच्चा कुछ तूफानी करने के मूड में था।

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, बच्चे को सबकुछ पसंद होगा लेकिन आइसक्रीम के साथ मजाक उसे पसंद नहीं आई और उसने आइसक्रीम वाले के ही मजे ले लिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, शायद बच्चे का एको ही मकसद रहा होगा- टर्किश आइसक्रीम वाले से बदला और उसने यह कर दिखाया।

Back To Top
error: Please do hard work...