हम सभी जानते है की, हमारे जीने और म’रने पर किसी का समय निर्धारित नही होता है। कब कीसकी मौ’त आ जाये कुछ भी नही कहा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों ऑनलाइन क्लास के दौरान देखने को आया है। जिसमे एक टीचर की अचानक मौ’त हो गई।
टीचर का पढ़ाते हुए हुआ नि’धन
आपको बता दे की यह चौकाने वाली घटना केरल के कासरगोड जिले स्थित कल्लर के गवर्मेंट वेल्फेयर लोअर प्राइमरी स्कूल की है। आपको बता दे की यहा की एक 47 वर्षीय शिक्षिका माधवी की उस समय कार्डीएक अरेस्ट से मौ’त हो गई जब वह अपने फोन पर बच्चो की ऑनलाइन क्लास ले रही थी। वह रोजाना ही इन बच्चो की क्लास लेती है।
जब इस शिक्षिका ने बच्चो की क्लास लेना शुरू किया, तब शिक्षिका को बेचैनी होने लगी। इसके बाद वह बेहोश हो गईं और इसके कुछ ही मिनट बाद उनका नि’धन हो गया, यह सब इतनी जल्दी हुआ की किसी को कुछ भी समझ में नही आया।
टीचर की अंतिम इच्छा रह गई अधूरी
उन्होंने अपनी मौ’त से पहले एक इच्छा जताई थी जो अधूरी रह गई। उन्होंने कहा था की, वह सभी बच्चो को देखना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उन्हें कैमरा ऑन करते ही बेचेनी होने लगी, यह सभी कुछ उस समय हुआ जब वह 3rd सी क्लास के स्टूडेंट्स को मैथ्स पढ़ा रही थीं।
उनको बेचेनी होते देख माधवी ने छात्रों को होमवर्क दिया और समय से पहले ही क्लास खत्म कर दी। कुछ देर बाद माधवी के एक घर आए रिश्तेदार ने उन्हें फर्श पर बेहोश पड़े हुए देखा, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही पास के एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।
विडियो रिकॉर्डिंग में कैद हुईं यादें
शिक्षिका ने ऑनलाइन क्लास की रिकॉर्डिंग में कहा की अगले सप्ताह स्कूल फिर से खुल जाएंगे और वह सभी छात्रों को देख पाएंगी। जिसके बाद उन्होंने अपना कैमरा ऑन करने को कहा जिससे कि वह बच्चों को देख पाएं। लेकिन उनकी अब यादे ही रह गयी है। शिक्षिका की मौ’त के बाद उनके परिजन और उनके स्टूडेंट सभी आज बेहद दुखी है।