इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें कछुआ अपने दूसरे कछुए दोस्त की मदद करने के लिए कुछ ऐसे आगे आता है कि देखने वाले लोग भी कह रहे हैं कि कछुए में जो ’इंसानियत’ देखने को मिल रही है वह आजकल इंसानों में भी देखने को नहीं मिलती है। वायरल वीडियो (Viral Video) को आईपीएस अधिकारी पहलाद मीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
आज की दुनिया मतलबी है लोग यहां से खुद के बारे में सोचते हैं। दूसरों की किसी को परवाह नहीं होती। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी को परेशानी में देखता है तो उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आता और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुसीबत में पड़े लोगों की मदद करने की बजाय उनकी वीडियो बनाने लगते हैं। और कुछ इस तरह के लोग भी दुनिया में मौजूद है जो अगर किसी को आगे बढ़ते देखते हैं तो उसे खींचकर पीछे कर देते है।
कछुए ने दिखाई इंसानियत
हाल ही में इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें एक कछुआ जिस तरह से इंसानियत की मिसाल देता दिखाई दे रहा है वैसा दृश्य आजकल इंसानों में भी देखने को नहीं मिलता है।
कछुए ने मदद करने की की कोशिश
अपनों को गिराया नहीं, बल्कि उठाया जाता है।
बेजुबान जानवरों से सीखों….. pic.twitter.com/Rdmr2NCPzJ— Prahlad Meena / प्रहलाद मीना, IPS (@IPS_Prahlad) September 23, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कछुआ उलट गया है और एक दूसरा कछुआ उसे सीधा करने की कोशिश में लगा हुआ है. वह खूब कोशिश करता है और मन लगाकर करता है। हालांकि फिर भी वह साथी कछुए को सीधा करने में सफल नहीं हो पाता। ऐसे में एक शख्स वहां आता है और उस कछुए को सीधा कर देता है।
इस कमाल के वीडियो कोआईपीएस अधिकारी प्रहलाद मीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘अपनों को गिराया नहीं, बल्कि उठाया जाता है. बेजुबान जानवरों से सीखो’. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।