आप सभी जानते है कुछ ही समय पहले टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ शादी की है और अब वह अपने पति के साथ टाइम बिता रही है। अंकिता आये दिन अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है, आज हम आपको बताने जा रहे है की उन्होंने हाल ही में अपने ससुराल का एक वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में वह अपनी सासू माँ के साथ दिखाई दे रही है और इसी दौरान अंकिता की सासू उनसे ऐसी डिमांड कर देती है जिससे वह शरमा जाती है। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, विक्की जैन के साथ शादी के बाद यह पहला मौका था जब अंकिता अपने ससुराल पहुंची थी।
View this post on Instagram
विक्की जैन के घर वालो ने एक खास पूजा का आयोजन किया था जिसमे अंकिता लोखंडे का शामिल होना जरूरी था। आप देख सकते है वीडियो में अंकिता चेयर पर बैठी हुई है और उन्हें उनकी सास एक साड़ी देती है और फिर उनके माथे पर तिलक लगा देती है और अंकिता की आरती उतारते हुए उनकी सासू माँ कहती है “दूधो नहाओ पूतो फलो…और जल्दी से जल्दी गुड न्यूज दो”।
इस पर अंकिता चौकने वाला रिएक्शन देती है और पास में खड़ी भाभी हंसने लगती है तो अंकिता कहती हैं कि आप बड़ा हंस रही हैं आप ही दे दो गुड न्यूज। जिसके बाद अंकिता अपनी सास के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती है, यह वीडियो अंकिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है “मम्मा और भाभी बिलासपुर की ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया”। यूज़र्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे है और कमैंट्स कर रहे है।