इंटरनेट पर एक महिला का पोस्ट तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है। जिसमें महिला ने अपने बेटे की लिखी हुई कुछ कविताएं ट्विटर के माध्यम से शेयर की। जब वह दूसरी कक्षा में था और 2 साल पहले ऑनलाइन क्लासेस चल रही थी।
बच्चे के दिमाग में क्या चल रहा है यह किसी के लिए भी जज कर पाना आसान बात नहीं होती। आज हम इस विषय पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि एक महिला ने अपने बेटे की लिखी हुई कुछ कविताएं ट्विटर के माध्यम से शेयर की। यह कविताएं बच्चे ने तब लिखी थी जब वह दूसरी कक्षा में था और जब 2 साल पहले ऑनलाइन (Online) क्लासेस चल रही थी। इस पोस्ट के इंटरनेट (Internet) पर वायरल होने के बाद लोग बच्चे की काफी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं।
छोटे बच्चे का अपने अंदाज में कविता लिखने का तरीका
इन कविताओं को बच्चे की मां ने अपने ट्विटर पर शेयर किया जिसमें बच्चे ने स्कूल की कॉपी में लिखा, “मुझे लगता है कि मेरे पास एक कविता के लिए आईडिया था, लेकिन अब यह मेरे दिमाग से बाहर जा चुका है और घर में कहीं घूम रहा है।” महिला के बेटे ने मदर्स डे पर भी कुछ ऐसा ही लिखा था. उसने अपने स्कूल की कॉपी में लिखा, ‘आप कांटों के साथ तने पर गुलाब की तरह खूबसूरत हो.. क्योंकि कभी-कभी आपको गुस्सा आता है.’ पोस्ट का कैप्शन में लिखा, ‘चौथे ग्रेड के बच्चे ने इसे दो साल पहले डिस्टेंस लर्निंग के दौरान लिखा था.’ मां को अपने बेटे की लिखी कविता को दो साल बाद देखा तो ट्विटर पर शेयर किए बिना रह नहीं पाई.
4th grader wrote this during distance learning two years ago. pic.twitter.com/GMKrzo6Vb2
— StePHANTOM 👻 BOOcianovic (@grubreport) October 25, 2022
बच्चे की मां के द्वारा इस पोस्ट को stephantom नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया। जिसमें बेटे ने कॉपी में कई कविताएं लिखी है। अभी तक इस पोस्ट पर 151K लाइक्स और 13 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। लोग इस पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं ।एक यूजर ने लिखा, ‘ये तो बेहद ही शानदार कविता है.’ एक महिला ने कहा, ‘मुझे बहुत पसंद आया, उम्मीद है जब यह बड़ा होगा तो आप उसे इसके लिए प्रेरिक करेंगे और उसे उसके बचपन की कविताओं को दिखलाएंगे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस कविता ने मेरे चेहरे पर स्माइल ला दी. शेयर करने के लिए शुक्रिया।’