आपने असाधारण बुनाई कौशल का प्रदर्शन करते हुए, तेलंगना के एक युवक ने हथ करघा बुनकर एक साड़ी बनी है इस साड़ी की खास बात यह है की इसे माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता है। यह साड़ी रेशम की है और इसे हथ से बुनने में दो हफ्ते लगे है। इस साड़ी की कीमत 12 हजार रुपये है।
అగ్గిపెట్టెలో పట్టే చీరను నేసిన సిరిసిల్లకు చెందిన యువ నేతన్న నల్ల విజయ్ ఈరోజు హైదరాబాద్లో మంత్రులు @KTRTRS, @DayakarRao2019, @SabithaindraTRS, @VSrinivasGoud సమక్షంలో తను నేసిన చీరను ప్రదర్శించారు. విజయ్ నేసిన ఈ అద్భుతమైన చీరను చూసి మంత్రులు అభినందించారు pic.twitter.com/r4tVA5GvZf
— Minister for IT, Industries, MA & UD, Telangana (@MinisterKTR) January 11, 2022
अगर इस साड़ी को मशीन से बुना जाता तो इसमें तीन दिन लगते और इसकी कीमत 8 हजार रुपये होती। प्रतिभाशाली बुनकर अपने पिता नल्ला परांधमुलु से प्रेरणा लेकर पारिवारिक परंपरा को जारी रखे हुए है, वह हथ करघा पर साड़ी बुनते है। इन्होने राज्य के मंत्रियों के. तारका रामा राव, पी. सबिथा इंद्रारेड्डी, वी. श्रीनिवास गौड और एराबेली दयाकर राव के सामने अपनी हाथ से बुनी साड़ी प्रदर्शित की।
मंत्रियों ने प्रतिभाशाली युवा बुनकर की तारीफ की और उपयोग में आने वाली सामग्री और प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मंत्रियों ने कहा की जब उन्होंने इस साड़ी के बारे में सुना जो माचिस में फिट हो जाती है तो उन्होंने बुनकर को उसके इनोवेशन्स के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।