ऐसी साड़ी जिसे माचिस के डिब्बे में कर सकते है फिट, कीमत सुन हैरान रह जायेंगे आप

Saree that fits into Matchbox

आपने असाधारण बुनाई कौशल का प्रदर्शन करते हुए, तेलंगना के एक युवक ने हथ करघा बुनकर एक साड़ी बनी है इस साड़ी की खास बात यह है की इसे माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता है। यह साड़ी रेशम की है और इसे हथ से बुनने में दो हफ्ते लगे है। इस साड़ी की कीमत 12 हजार रुपये है।

अगर इस साड़ी को मशीन से बुना जाता तो इसमें तीन दिन लगते और इसकी कीमत 8 हजार रुपये होती। प्रतिभाशाली बुनकर अपने पिता नल्ला परांधमुलु से प्रेरणा लेकर पारिवारिक परंपरा को जारी रखे हुए है, वह हथ करघा पर साड़ी बुनते है। इन्होने राज्य के मंत्रियों के. तारका रामा राव, पी. सबिथा इंद्रारेड्डी, वी. श्रीनिवास गौड और एराबेली दयाकर राव के सामने अपनी हाथ से बुनी साड़ी प्रदर्शित की।

मंत्रियों ने प्रतिभाशाली युवा बुनकर की तारीफ की और उपयोग में आने वाली सामग्री और प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मंत्रियों ने कहा की जब उन्होंने इस साड़ी के बारे में सुना जो माचिस में फिट हो जाती है तो उन्होंने बुनकर को उसके इनोवेशन्स के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...