चुनाव की घोषणा के बाद से ही बगावत के सुर तेज हो गए थे लेकिन आज एक बार फिर से सपा-बसपा और कांग्रेस को बड़ा झटका मिला हैं। जिसके बाद से यूपी में विरोधी पार्टियों की चिंता बढ़ गई हैं। अखिलेश और मायावती के साथ ही कांग्रेस को भी बड़ा झटका मिल गया हैं। बता दे की आज एक साथ सपा-बसपा और कांग्रेस के 21 नेता भाजपा में शामिल हो गए। जिसके बाद से विरोधी पार्टियों की चिंता बढ़ गई हैं।
21 नेता भाजपा में हुए शामिल
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने भाजपा की सदस्यता ले ली। जिसके बाद उन्होंने कहा की, “वो भाजपा के काम से काफी प्रभावित थी इसलिए उन्होंने बीजेपी जॉइन किया है। तीन तलाक के मामले जैसा काम किया वो सराहनीय है। मेरे ससुर चाहे जो कहे ये मेरा व्यक्तिगत फैसला था। मुस्लिम महिलाएं निश्चित तौर पर बीजेपी का समर्थन करेंगी।”
इसके साथ ही निदा के अलावा सपा, बसपा और कांग्रेस छोड़कर आए 21 नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली। जिसे ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कई लोगों को सदस्यता भी ग्रहण करवाई।