उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आज हमारे सामने आ चुके है, इसमे आप सभी जानते है, की कीस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने आपनी जित दर्ज की है I योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर से चुनाव लड़ा था, जिसमे उन्होंने अपनी बेहतरीन जित दर्ज की है I
आपको बता दे की उनके सामने भीम आर्मी चीफ खड़े हुए थे, जो की अब बुरी तरह से हार चुके है I इसमे उनके सामने लड़ने वाले भीम आर्मी चीफ के साथ साथ सपा की साइकिल को सूबे की जनता ने पंचर कर दिया है I
एस चुनाव में बसपा और कांग्रेस की स्थिति बेहद ही नाजुक दिखी है, इसमे भाजपा ने 270 से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा अपनी सरकार बनाई है I इसमें सपा 125 सीटों पर जीत मिली, लेकिन इन सब में बसपा और कांग्रेस को सिर्फ 02 सीट ही मिली है I उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब भाजपा का कोई नेता दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस आएगा I इस तरह से इन्होने दोबारा इतिहास रचा है I
इस चुनाव में प्रदेश की जिस सीट की चर्चा सबसे ज्यादा रही क्युकी इस सिट से भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण और सीएम योगी आदित्येनाथ के बिच यह चुनाव हुआ था I इस दौरान भीम आर्मी चीफ ने बड़े-बड़े दावे किए थे और उन्होंने योगीजी को हराने के लिए कई कई तरह से प्रयास किया लेकिन वह इसमे कामयाब नही हो पाए I
उन्होंने चुनाव के समय बताया था, की योगीजी यह के लोगो की पीड़ा को नही देखते है और उन तक अपनी बात को नही पहुचा पाए है I मुख्यतमंत्री को अपना दु:ख और यहा की समस्याए नहीं दिखतीं।
लेकिन चुनाव के चुनाव में लोगो ने योगीजी का ही साथ दिया और उन्हें बाहरी मतो से विजय भी बनाया है I आपको बता दे की इस सीट से सीएम योगी ने 103390 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की है। बता दें, 22 वें राउंड की मतणना के बाद तक सीएम योगी आदित्यिनाथ मुकाबले में सबसे आगे चल रहे थे। वही चंद्रशेखर को सिर्फ 5606 वोट ही लोगो ने दिए है, जो की बहुत ही कम है I
इस तरह से लोगो ने अपना नेता चुना और उन्हें भारी मतो से विजय बनाया है I इस सिट से सपा की सुभावती उपेंद्रदत्त शुक्ला को 38953 वोट गिरे थे, वही बसपा के ख्वाजा शमसुद्दीन को 5252 वोट और कांग्रेस की डॉक्टर चेतना पांडेय 1618 वोट ही मिले है I गोरखपुर सिट को सबसे ज्यादा अहमियत दी गयी थी लेकिन यहा भी योगीजी ने अपना परचम लहराया है I